Breaking News

Mumbai को आरसीबी के खिलाफ पहली जीत की दरकार

मुंबई। गत विजेता मुंबई Mumbai आज आईपीएल 2018 में जब रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसका इरादा इस सत्र की पहली जीत हासिल करने का रहेगा। विराट कोहली की आरसीबी भी दूसरी जीत के लिए बेताब होगी।

Mumbai का अभियान उतरा पटरी से

Mumbai का खिताब बचाने का अभियान इस बार शुरू से ही पटरी से उतर गया। उसे लगातार तीन मैचों में नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में उसे चेन्नई सुपर किंग्स से शिकस्त मिली। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे हराया और फिर दिल्ली डेयरडेविल्स भी उसके खिलाफ भारी साबित हुआ। पांड्‍या ब्रदर्स (हार्दिक और कृणाल) तथा किरोन पोलार्ड का फॉर्म में नहीं होना टीम के लिए भारी साबित हो रहा है।
दूसरी तरफ आरसीबी तीन मैचों में मात्र 1 जीत दर्ज कर पाया है। आरसीबी की ताकत उसकी बल्लेबाजी रही है, लेकिन विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ब्रैंडन मॅक्कुलम और क्विंटन डी कॉक की चैकड़ी भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। गेंदबाजी इस टीम की कमजोर कड़ी है और स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर भी उम्मीदों के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

ये पढ़े:- LOC : पाकिस्तान ने बनाई 16 नई चौकियां

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...