भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. कई कंपनियां यहां अपना ई-स्कूटर (E-Scooter) लॉन्च कर चुकी हैं, जबकि कई अभी कतार में हैं. इसी रेस में अब Boom Motors भी शामिल हो गई है. Boom Motors ने भारतीय बाजार में ई-स्कूटर Corbett EV को उतारा है.
इस स्कूटर में 2.3kWh की बैटरी दी गई है, जिसे डबल भी किया जा सकता है. अगर आप बैटरी डबल कर लेते हैं तो सिंगल चार्च पर यह स्कूटर आपको 200 किलोमीटर तक का रेंज देता है. दो बैटरी होने का फायदा ये भी होगा कि अगर एक बैटरी डिस्चार्ज होती है, तो आप फौरन दूसरी चार्ज्ड बैटरी का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.
Corbett EV की बुकिंग 12 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 89,999 रुपये रखी गई है. कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है.
इस ई-स्कूटर की डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू होगी. कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को 5 साल की EMI पर भी खरीद सकते हैं. इस प्लान के तहत आपको हर महीने 1699 रुपये की EMI देनी होगी.