Breaking News

अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा में शामिल हुए गौ भक्त,की गई गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की मांग

लखनऊ। यूपी की संस्था लोक परमार्थ सेवा समिति के सदस्यों ने रविवार को श्री धाम अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा करने के बाद भगवान सीता राम के चरणों में गौ माता को ‘राज्य माता’ का दर्जा दिए जाने की प्रार्थना की। समिति उत्तर प्रदेश में ‘राज्य माता’ का दर्जा दिए जाने की
मांग कर रही है।

समिति के सेवादार लालू भाई ने बताया कि श्री धाम अयोध्या के बेनीगंज से परिक्रमा शुरू की गई थी। साढ़े चार घंटे निरंतर परिक्रमा के दौरान मार्ग में गौ माताओं को सेब व केले का प्रसाद अर्पित करने के साथ साथ हरिनाम कीर्तन भी किया गया। स्थानीय श्रद्धालु भक्तों ने बताया कि कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की देव उठानी एकादशी को पंचकोसी की परिक्रमा करने का विधान है।

इस दिन देश के विभिन्न प्रांतों से बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त अयोध्या आते है। इस बार सोमवार तक परिक्रमा जारी रहेगी। इस बार बहुत ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं।

परिक्रमा करने के उपरांत भगवान राधा कृष्ण के चरणों में हाजिरी लगाकर सामूहिक हरिं नाम कीर्तन भी किया जा रहा है। भगवान राधा कृष्ण के चरणों में भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की प्रार्थना की गई।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...