देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के शेयरों में बुधवार को भी शानदार तेजी दिखाई दे रही है. मारुति का शेयर 3 फीसदी की उछाल के साथ 8300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है. मारुति के शेयर में 8 फीसदी की जबरदस्त उछाल देखने को मिली थी.
पर सवाल उठता है आखिर क्यों मारुति का शेयर अचानक निवेशकों को रास आने लगा है. जबकि चिप के अभाव में सप्लाई बाधित होने के चलते मारुति के गाड़ियों की सेल्स में लगातार कमी आ रही थी. दरअसल माना जा रहा है चिप संकट से जल्द ही ऑटोमोबाइल कंपनियों को राहत मिल सकती है.
30 सितंबर, 2021 तक मारुति के पास 2 लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलिवरी पेडिंग थी, जिसे कस्टमर्स ने बुक किया हुआ था. अक्टूबर में सामान्य उत्पादन के मुकाबले जहां 60 फीसदी गाड़ियों का उत्पादन हुआ था, वो बढ़कर नवंबर में 85 फीसदी तक जा पहुंचा है.
दो दिनों में मारुति के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. बावजूद इसके ब्रोकरेज हाउसेज ने मारुति सुजुकी के शेयर में 10 से 20 फीसदी तक के रिटर्न के टारगेट दे रहे हैं. IDBI Capital ने 10,405 रुपये का लक्ष्य दिया है .