सर्दियां शुरू होते ही ड्राई स्किन, त्वचा में कालापन, फ्रिजी हेयर व डैंड्रफ की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में आपको जरूरत है अपनी ब्यूटी रूटीन में कुछ बदलाव करने की।
सर्दियों में मौसम में ज्यादा नमी और ठंडे मौसम के कारण त्वचा व बालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स और घरेलू नुस्खें बताएंगे जिससे विंटर में भी आपकी स्किन व हेयर खिले-खिले रहेंगे।
खुले पोर्स बंद करने का नुस्खा
1 चम्मच दही, 1/2 चम्मचगुलाबजल, 1/2 चम्मच नींबू का रस, 1/2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर को मिलाएं। इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाएं फिर पानी से धो लें। उससे पोर्स साफ भी होंगे और बंद भी।
होंठ नहीं होंगे काले
कच्चे दूध में शहद मिलाकर रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का कालापन भी दूर होगा और वो सर्दियों में ड्राई भी नहीं होंगे।
जरूर लगाएं मॉइश्चराइजर
सर्दियों में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी और फ्लेक्सिबिलिटी भी बनी रहेगी।
बालों के लिए बेस्ट विंटर पैक
एक जार में नारियल का तेल, शहद और सेब का सिरका डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इसे लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर नियमित शैंपू से धो लें।