Breaking News

ऑस्ट्रेलिया टीम को मिला टेस्ट मैच के लिए नया कप्तान, बने टीम के 47वें टेस्ट कप्तान

 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अपनी टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है.पैट 65 साल के इतिहास में पहले तेज गेंदबाज हैं

जिन्हें टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी गई है. उनसे पहले साल 1956 में तेज गेंदबाज रे लिंडवेल को भारत दौरे के लिए एक टेस्ट मैच का कप्तान चुना गया था.

पैट कमिंस इस वक्त आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर हैं. 28 साल के कमिंस ने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं और 164 विकेट चटकाए हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए पहले भी कप्तानी कर चुके स्टिव स्मिथ को इस बार टीम का उपकप्तान बनाया गया है. साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुए बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद कप्तान पद से हटाया गया था.

 

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...