Breaking News

लेजर विधि से भी दांतों का सही उपचार संभव  : डॉ. निवेदिता

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इंदिरा नगर, मुंशी पुलिया चौराहे के पास ग्लोस एन फ्लोस नाम से डेंटल क्लीनिक का उदघाटन लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डाक्टर निवेदिता ने बताया कि क्लीनिक में दांतों की समस्या के निदान के साथ ही लेजर विधि से भी इलाज की सुविधा रोगियों को मिलेगी।

इस अवसर पर आलोक त्रिपाठी ने कहा कि दांतों की नियमित साफ सफाई न करने से खाशकर रात में खाना खाने के बाद ब्रश न करने से दांतों में कीड़ा लगने, मुंह से गंध आने व दांतों में दर्द की समस्या हो जाती है। आज लोग अपने दांतों के प्रति सजग नहीं है, जबकि समय रहते यदि लोग अपने दांतों की सफाई पर ध्यान दें तो डेंटिस्ट के पास जाने से बचा जा सकता है।

आज लोगों को दांतों के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सुमिता, डाक्टर अर्चना, अनिल, ओम प्रकाश आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में दो हाथियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत

कोटद्वार। उत्तराखंड में लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित ...