Breaking News

एडिलेड टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा बड़ा इतिहास, मैदान पर उतरते की कर दिखाया ये

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने व्यक्तिगत तौर पर नई उपलब्धि हासिल की। उन्होंने यह कीर्तिमान मैदान पर उतरते ही हासिल किया।

वह इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के सिर्फ दो खिलाड़ी ही बना पाए थे। ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम से बाहर रहने वाले ब्रॉड एडिलेड में अपने टेस्ट करियर का आज 150वां मुकाबला खेल रहे हैं।

पूर्व कप्तान कुक ने 161 मुकाबले खेले थे। स्टुअर्ट ब्रॉड 150 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर हैं। साल 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करे वाले ब्रॉड का जलवा अभी भी क्रिकेट मैदान पर जारी ही। उनका शुमार दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में किया जाता है।

 उनके अलावा रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट, स्टीव वॉ 168 टेस्ट, जेम्स एंडरसन 167 टेस्ट, जैक्स कैलिस 166 टेस्ट, शिवनारायण चंद्रपॉल 164 टेस्ट, राहुल द्रविड़ 164 टेस्ट, एलिस्टर कुक 161 टेस्ट और एलन बॉर्डर 156 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड अपना 150वां मुकाबला खेल रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...