Breaking News

पनामा पेपर्स लीक मामले में आया बच्चन परिवार की बहु का नाम, ED के सामने पेश हुईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ‘पनामा पेपर’ फेमा मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशाालय के समक्ष उपस्थित हुईं।ईडी ने 2016 के ‘पनामा पेपर्स’ लीक मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री को समन भेजा था।

सोमवार को एजेंसी ने अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या बच्चन (48) को दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था। समन जारी होने के बाद ऐश्वर्या दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचीं हैं।

पनामा पेपर्स लीक का यह वैश्विक मामला सामने आने के बाद ईडी 2016 से इस संबंध में जांच कर रहा है। उसने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर उन्हें आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत 2004 से अपने विदेशी प्रेषण की जानकारी देने को कहा था।

गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय ने जांच के तहत विदेशी भुगतान पर रिकॉर्ड जमा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी अब उनका बयान दर्ज करना चाहती है। साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट लीक हुए थे। इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे।

About News Room lko

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...