Breaking News

रोजगार मेले मे कम्पनियो द्वारा 3429 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया

लखनऊ। सोमवार को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लखनऊ के द्वारा विभिन्न शैक्षिक योग्यताओं के लिए 27 कम्पनियों  द्वारा जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन मण्डलायुक्त रंजन कुमार, ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेलों के आयोजन के विशेष निर्देश दिये गये है जिसके तहत मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक एससी तिवारी, नोडल प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी  एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी एमए खान की बेहरीन रोजगार मेला आयोजित करने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की।

अपर निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय मानपाल सिंह, प्रधानाचार्य, शिव राम कृष्णा, प्रधानाचार्य ओपी सिंह, प्रधानाचार्य एसपी सिंह एवं प्रधानाचार्य सतनाम सिंह ने बेहतरीन रोजगार मेला आयोजन के लिए संयुक्त निदेशक, नोडल प्रधानाचार्य एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी को धन्यवाद दिया। संयुक्त निदेशक, प्रशि./शिक्षु, एससी तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी एमए खाँ द्वारा रोजगार मेले में बेहतर कार्य किया जा रहा है तथा ये भी कहा की जो बच्चे इस रोजगार में चयन से वंचित रह जा रहे हों वे निराश न हों।

आरएन त्रिपाठी, प्रधानाचार्य ने मण्डलायुक्त का इस परिसर में आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अपने उद्बोधन में विशेष रूप से आईएएस हरिकेश चौरसिया के सानिध्य में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना को सफल बनाने के लिए निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि हरिकेश चौरसिया जैसे अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

एमए खाँ प्लेसमेन्ट प्रभारी ने बताया कि कुल 3458 आवेदन गूगल फार्म के माध्यम से प्लेसमेन्ट अनुभाग को प्राप्त हुये थे तथा 2350 ऑफलाइन बिना आवेदन किये प्रतिभाग किये, इस प्रकार कुल 5808 अभ्यर्थियों ने प्लेसमेन्ट में भाग लिया जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से कम्पनी द्वारा 3429 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रेरणा दिया तथा मेले में सहयोग करने वाले जनपद के समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद दिया।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...