Breaking News

प्रधानमंत्री की प्रयागराज यात्रा

डॉ दिलीप अग्निहोत्री
  डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

पिछले कुछ दिनों में नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की यात्रा पर आ चुके है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। उनकी प्रत्येक यात्रा राजनीति व उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि में महत्वपूर्ण है। सभी जनसभाओं में वह योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा कर चुके है। उनका यह विचार मात्र राजनीति तक सीमित नहीं है। बल्कि यह प्रमाणों व तथ्यों पर आधारित है। शाहजहांपुर के अगले चरण में नरेंद्र मोदी प्रयागराज यात्रा पर पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी यात्रा संबन्धी तैयारियों का जायजा लिया। इसके दृष्टिगत अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की प्रयागराज यात्रा अपने में अभूतपूर्व होगी। क्योंकि इसमें लाखों की संख्या में महिलाओं की भागीदारी होगी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा निरन्तर आगे बढ़ रही है। इस अवधि में महिला सशक्तिकरण की अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हेतु प्रयागराज का परेड मैदान पूरी तरह तैयार है। इस कार्यक्रम में करीब पौने तीन लाख महिलाएं शामिल होंगी। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से महिलाएं इसमें शामिल होने के लिए पहुंच रही है।

योगी आदित्यनाथ बमरौली एयरपोर्ट से परेड मैदान पहुंचे और वहां मंच समेत अन्य तैयारियों की जानकारी ली। इसके बाद वह संगम पर पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा जल आचमन और पूजन किया। लेटे हुए हनुमान मंदिर जाकर वहां भी पूजा अर्चना की।

उन्होंने यहां माघ मेला की व्यवस्था का अवलोकन किया। मेले की समस्त तैयारियों को समय व बेहतर ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री एक बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम वर्तमान सरकार की महिला कल्याण संबन्धी नीति के अनुरूप है। सरकार महिलाओं को कौशल विकास प्रोत्साहन व संसाधन उपलब्ध करा रही है। इस कार्यक्रम का आयोजन इसी भावना के अनुरूप है। महिलाओं को सहायता प्रदान करने के क्रम में प्रधानमंत्री एक हजार करोड़ रुपये की धनराशि स्वयं सहायता समूहों के खातों में हस्तांतरित करेंगे। जिससे स्वयं सहायता समूहों की लगभग सोलह लाख महिला सदस्यों को सीधा लाभ मिलेगा। यह हस्तांतरण दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन डीएवाई एनआरएलएम के अंतर्गत किया जा रहा है। जिसके अनुसार प्रति स्वयं सहायता समूह एक लाख दस हजार रुपये के हिसाब से अस्सी हजार समूहों को समुदाय निवेश निधि सीआईएफ तथा पन्द्रह हजार रुपये प्रति स्वयं सहायता समूह के हिसाब से साठ हजार समूहों को परिचालन निधि प्राप्त हो रही है।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बीस हजार व्यापार सखियों बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी बीसी सखी के खातों में पहले महीने का चार हजार रुपये वजीफा भी हस्तांतरित करेंगे। बीसी सखियां वित्तीय सेवायें उपलब्ध कराने के दौरान उन्हें छह महीने के लिये चार रुपये वजीफा दिया जाता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को बीस करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि भी हस्तांतरित की जाएगी। इस योजना से कन्याओं को उनके जीवन के विभिन्न चरणों में शर्तों के साथ नकद हस्तांतरण मिलता है। प्रति लाभार्थी हस्तांतरित की जाने वाली धनराशि पन्द्रह हजार रुपये है।

जन्म पर दो हजार रुपये,एक वर्ष होने पर सारे टीके पर एक हजार रुपये,कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने पर दो हजार रुपये कक्षा छह में प्रवेश लेने पर दो हजार रुपये,कक्षा नौ में प्रवेश लेने पर तीन हजार रुपये कक्षा दस या बारह उत्तीर्ण होने के बाद किसी डिग्री डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश पर पांच हजार रुपये शामिल हैं। नरेंद्र मोदी करीब दो सौ पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला रखेंगे।

इन इकाइयों का वित्तपोषण स्वयं सहायता समूह कर रहे हैं। इनके निर्माण में प्रति इकाई लगभग एक करोड़ रुपये का खर्च होंगे। ये इकाइयां राज्य के छह सौ प्रखंडों में एकीकृत बाल विकास योजना के अंतर्गत पूरक पोषण की आपूर्ति करेंगी।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...