Breaking News

श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों एवं माता गुजर कौर जी का शहीदी दिवस 24 व 25 दिसम्बर को

लखनऊ। माता गुजरी सत्संग सभा की ओर से सरबंसदानी साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों (साहिब अजीत सिंह जी, साहिब जुझार सिंह जी, साहिब जोरावर सिंह जी, साहिब फतहि सिंह जी) एवं उनकी माता, माता गुजर कौर जी का शहीदी दिवस 24 एवं 25 दिसम्बर को श्री गुरू सिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिन्डोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने बताया कि इस अवसर पर 24 दिसम्बर को सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं दिनांक 25 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे से 3 बजे एवं सायं 6 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक दीवान सजेगा। जिसमें प्रसिद्ध रागी जत्था भाई भुपिन्दर सिंह जी दिल्ली वाले एवं बीबी जसप्रीत कौर जी लुधियाना वाले विशेष रुप से पधार रहे हैं। मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी कथा व्याख्यान एवं हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे । माता गुजरी सत्संग सभा की सदस्याएं केकेएनएस गुरमति संगीत अकेडमी के बच्चे तथा सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शबद कीर्तन गायन करेंगे।

कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि 15 दिसम्बर को शहीदी दिवस को समर्पित रखे गये सहज पाठ की समाप्ति के उपरान्त दिन भर गुरबाणी कीर्तन तथा गुरमत विचारों का कार्यक्रम चलेगा अरदास एवं समाप्ति के उपरान्त गुरू का लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ ने भाजपा सांसद का किया पूर्ण समर्थन

• भाजपा को जीतने के लिए निकाली मोटरसाइकिल रैली सुल्तानपुर। लोकसभा 2024 के चुनावी चहल ...