Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज़: राकेश टिकैत ने अभी अभी किया बड़ा एलान, एक बार फिर हो सकती हैं किसान आंदोलन की शुरुआत

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार ने सिर्फ तीन कृषि कानूनों को रद्द किया है. किसान संगठनों की अभी दूसरी मांगें पूरी नहीं हुई हैं.

उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कमेटी बनाने की कोशिश जारी है,  सरकार का काम बहुत धीमा है. अगर ऐसा ही रहा तो किसी भी वक्त किसान आंदोलन दोबारा शुरू हो सकता है.

जयपुर में जाट समाज के प्रतिभा सम्मान में भाग लेने आये टिकैत ने संवाददाताओं द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”आचार संहिता लगने के बाद बतायेंगे हमे वहां पर क्या करना है.”

उन्होंने कहा , ”संयुक्त किसान मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ रहा.” टिकैत ने कहा कि वह राजनीति में नहीं जायेंगे. उन्होंने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर कोई कार्रवाही नहीं होने पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंत्री पर कार्रवाही की मांग को अनसुना किया जा रहा है.

 

About News Room lko

Check Also

कम नहीं हो रहीं केसीआर की मुश्किलें; आखिर BRS को छोड़ नेता क्यों थाम रहे कांग्रेस का हाथ?

तेलंगाना। के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी की मुश्किलें कम ...