Breaking News

राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने किया घुरघुरी तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास

लखनऊ। प्रदेश की वर्तमान सरकार पूरे प्रदेश में पूज्य स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित कर रही है। इससे पर्यटन को बढ़ावा भी मिला है। सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व के घुरघुरी तालाब के जीर्णोद्धार के लिए भी हमने पहले से ठान रखा था।

सरकार बनते ही प्रयास शुरू कर दिया गया। अब यह पूरे क्षेत्र में आध्यामिकता के साथ सौंदर्य के लिए भी पहचाना जाएगा। ये बातें प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व सरोजनीनगर की विधायक स्वाती सिंह ने कही। वे लखनऊ मोहान रोड स्थित घुरघुरी तालाब के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास करने पहुंची थीं।

इस अवसर पर स्वाती सिंह ने कहा कि जब तक शरीर में प्राण है, तब तक आध्यात्मिक स्थलों के पुनरुद्धार के साथ ही गरीब, वंचित तबके की सेवा करती रहूंगी। हमेशा हमारा प्रयास रहता है कि हर गरीब का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जाए। सभी को रोजगार से जोड़ा जाए, इसके तहत हमने समूह की महिलाओं के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराई है। मान्यता के अनुसार घुरघुरी तालाब में सीता माता ने अपने पैर धोए थे। वहां जो भी भक्त स्नान कर लेता है, वह दुखों से मुक्ति पा जाता है।

इस तालाब के जीर्णोद्धार के लिए क्षेत्र के लोग काफी दिनों से मांग कर रहे थे। कई सरकारें आयी और गयी लेकिन तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हुआ। स्वाती सिंह ने इसके लिए काफी प्रयास किये और पर्यटन विभाग से इसके लिए बजट की व्यवस्था कराईं। उनके कहने पर इसके लिए 157.70 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया, जिसका शिलान्यास सोमवार को किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में ही घुरघुरी तालाब पर्यटन के मुख्य केन्द्रों में एक होगा। यहां की सुदंरता के लिए और बजट दिये जाएंगे।

यहां पर्यटन का विकास होने से क्षेत्र के लोगों के लिए काफी सुविधाएं व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर मंत्री ने पंचवटी के पौधरोपण कर प्रदुषण मुक्ति के संदेश भी दिये। सरोवर की भव्य आरती भी मंत्री ने किया। गोबर निर्मित दीपदान के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके भजन संध्या भी हुई।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...