उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्राइमरी, अपर प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल (कक्षा 8वीं तक) के लिए सर्दियों की छुट्टी (विंटर वेकेशन) की घोषणा कर दी है.
इससे पहले दिल्ली में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद किए जा चुके हैं. राज्य सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है.
यूपी बोर्ड के जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, इस साल यूपी में स्कूल कुल 113 दिन के लिए बंद रहेंगे जबकि पढ़ाई 237 दिन होगी. बोर्ड परीक्षाएं 15 दिनों के भीतर आयोजित कर ली जाएंगी. शिक्षा परिषद अब जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट भी जारी कर सकता है.
राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जानकारी दे चुके हैं कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए इस साल बोर्ड एग्जाम आने वाले एसेंबली चुनावों के बाद आयोजित होंगे. बोर्ड जनवरी के पहले सप्ताह में बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर सकता है.