Breaking News

साल 2021 के अंतिम दिन सोने-चांदी ने लगाई लंबी छलांग, यहाँ चेक करें आज का रेट

कलेंडर वर्ष के अंतिम दिन कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी रही. सोना और चांदी दोनों में ही उछाल का दौर दिखा. सोना कीमतों  में आज 250 से 300 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी रही.

चालु कलेंडर वर्ष और तीसरी तिमाही के अंतिम दिन सोना और चांदी कीमतों में उछाल का असर घरेलू खरीद पर असर नहीं डाल पाया. बड़ी संख्या में नववर्ष मनाने के लिए पर्यटकों का जयपुर रुख करने से बाजारों में रौनक है.

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज सोना 280 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 48078 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला।

यह पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना पर 47798 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोने के उलट आज भी चांदी की कीमत में नरमी देखी जा रही है। आज चांदी 763 रुपये प्रति किलो गिरावट के साथ 61896 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुला। इससे पहले गुरुवार को चांदी 61133 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।

सोना 24 कैरेट 250 रुपयें की तेजी के साथ 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 300 रुपये प्रति दस ग्राम के उछाल के साथ 47,200 रुपये, सोना 18 कैरेट 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 31,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

About News Room lko

Check Also

क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस से हटाई जा सकती है पाबंदी, एफआईयू निदेशक ने दिए संकेत

वैश्विक क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस से सरकार की फाइनैंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआईयू) इंडिया जल्द ही प्रतिबंध ...