Breaking News

विद्यांत में ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, शिक्षकों और छात्रों ने लिया नशीली दवाओं से बचने का संकल्प

लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज ने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उनको कोरोना गाइडलाइन के पालन करने का सन्देश दिया गया। इसके साथ ही उनकी नशामुक्ति के लिए भी जागरूक किया गया।

महाविद्यालय में अवकाश घोषित होने के पहले भी इस प्रकार का जागरूकता कार्यकम किया गया था। इसमें बताया गया कि मादक द्रव्यों के सेवन से तात्पर्य मस्तिष्क पर सुखद प्रभाव पैदा करने के उद्देश्य से कुछ रसायनों के उपयोग से है। दुनिया भर में 190 मिलियन से अधिक ड्रग उपयोगकर्ता हैं। यह समस्या खतरनाक दर से बढ़ रही है। विशेष रूप से 30 वर्ष से कम उम्र के युवा वयस्कों में।

इसलिए कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग से बचने का संकल्प लिया। उन्होंने समाज को नशामुक्ति से बचाने का संकल्प भी लिया। शपथ का वाचन डॉ.रमेश यादव ने किया और प्रतिभागियों द्वारा दोहराया गया।

कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक शिवशीष घोष, प्राचार्या प्रो. धर्म कौर, डॉ. राजीव शुक्ला, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. बिजेंद्र पांडेय, डॉ. डीके श्रीवास्तव, डॉ. श्रवण कुमार गुप्ता, डॉ. शहादत हुसैन, डॉ. अमित वर्धन, डॉ. ध्रुव कुमार त्रिपाठी, डॉ. शशिकांत, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. मनीष सिंधवी, डॉ. उषा देवी, डॉ. ममता भटनागर, डॉ. सुरभी शुक्ला, डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ. दिनेश मौर्य, डॉ. बीबी यादव, डॉ. संजय यादव, डॉ. जितेंद्र पाल, सुरेंद्र मिश्रा, सुनील कुमार, डॉ. शांतनु, डॉ. गीतेश, डॉ. कौटिल्य बहादुर, सुशील,
बहादुर, विनय, चन्द्र शेखर व श्रवण आदि के अलावा छात्र छात्राएं शपथ में मौजूद थे। शपथ कार्यक्रम में विद्यांत इंटर कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी भी मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...