Breaking News

बिग बैश लीग खेल रहे अपने सभी खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस वजह से बुलाया वापस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे अपने सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों को फौरन देश लौटने का फरमान जारी किया है.

पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन से पहले खिलाड़ियों को आराम देने और घरेलू फ्रेंचाइजी लीग की तैयारी करने के लिए पाक बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है. PSL का अगला सीजन 27 जनवरी से शुरू हो रहा है.

PCB ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PSL को रद्द नहीं किया जाएगा और न ही शेड्यूल में कोई परिवर्तन होगा. PSL के सभी मुकाबले तय समय पर 2 फेज में कराची और लाहौर में ही खेले जाएंगे.

लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. पाकिस्तान सुपर लीग में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. इनमें कराची किंग्स, पेशावर जालमी, इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर, क्वेटा ग्लेडिएटर, मुल्तान सुल्तान्स शामिल हैं.

About News Room lko

Check Also

छेत्री की कमी तो खलेगी, पर सही फैसला, थापा बोले- भारतीय फुटबॉल में एक युग का समापन

देश को सुनील छेत्री की कमी तो खलेगी। क्योंकि छेत्री ने देश के लिए बहुत ...