Breaking News

अखिलेश ने मोदी को दी खुली चुनौती!

लखनऊ. अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास के मुद्दे पर बहस की खुली चुनौती देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का काम बोलता है। मोदी जी सिर्फ मन की बात करते हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास का काम किया है। जबकि प्रधानमंत्री जी ने सिर्फ मन की बात की है। अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरणों के मतदान में समाजवादी पार्टी पहले नंबर पर है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री जी की भाषा बदल गई है, वो विकास की बातें छोडक़र कब्रिस्तान,श्मशान,रमजान और दीवाली के हवाले से भेदभाव फैलाने वाली बातें करने लगे हैं। वो धर्म और जाति के आधार पर मतदाताओं को बरगलाने व गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उनके सहयोगी दल को 73 लोकसभा सांसद दिए। लेकिन प्रदेश के विकास में इन सांसदों ने कोई योगदान नहीं किया। अब जबकि प्रदेश में विधानसभा का चुनाव हो रहा है तब बीजेपी हार के डर से घबराकर अनर्गल बातें करने लगी है।श्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है कि अगर वास्तव में उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग दिया है तो मैं उनके साथ बहस करने के लिए तैयार हूं।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...