Breaking News

जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह की जमानत याचिका टली,  अब सुनवाई 14 फरवरी को

औरैया। गत 1 फरवरी से जेल में बंद जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह की जमानत याचिका पर, मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। अब उनकी याचिका पर 14 फरवरी को सुनवाई होगी। यह जानकारी देते हुए अधिवक्ता शिवम शर्मा ने बताया है कि विभिन्न मामलों में पिछली 01 फरवरी 2022 से जेल में बंद, जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह की जमानत याचिका पर 8 फरवरी, मंगलवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन, उक्त मामले में पुलिस ने धारा 07 क्रिमिनल लॉ की और बढ़ोतरी किए जाने से बचाव पक्ष को आज की याचिका ‘नोट प्रेस’ करनी पड़ी है।वहीं, मामले में नई याचिका डाली गई है, जिस पर सत्र न्यायालय में 14 फरवरी को सुनवाई की जाएगी।

इस मामले में अधिवक्ता शिवम शर्मा ने और जानकारी देते हुए बताया है कि इसी मामले से संबंधित रंगदारी मामले में वांछित एक और आरोपी औरैय के बरमूपुर के निवासी सूरज सिंह राजावत उर्फ अनुराग, पुत्र दलबीर सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है और जमानत याचिका भी प्रस्तुत की है, लेकिन, सीजीएम जीवक कुमार सिंह ने उनकी याचिका खारिज कर दी है।

Report- Anshul Gaurav

 

About reporter

Check Also

महाकुंभ में आस्था की डुबकी… सीमा नकवी ने किया संगम स्नान, संतों का लिया आशीर्वाद

प्रयागराज:  पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी अपने परिवार के साथ ...