Breaking News

Lok Sabha Elections 2019 : अखिलेश और मायावती करेंगे बैठक, होंगे अहम फैसले

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 Lok Sabha Elections 2019 को लेकर बसपा-सपा में गठबंधन को लेकर अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की मुलाकात हो सकती है। सूत्रों की माने तो दोनों पार्टी के शीर्ष नेता कर्नाटक चुनाव से खाली होकर लखनऊ वापसी के बाद मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात को दोनों ही पार्टियों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। साथ ही कहा ये भी जा रहा इस मुलाकात के दौरान सपा-बसपा में सीट के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

Lok Sabha Elections 2019 को लेकर दोनों नेता

जानकारी के मुताबिक Lok Sabha Elections 2019 को लेकर दोनों नेताओं की संभावित बैठक की तैयारियां शुरू हो गयी हैं यूपी के बसपा अध्यक्ष राम अचल राजभर ने गुरूवार को पार्टी की मासिक बैठक में संगठन को विस्तार देने के लिए पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया। राजभर ने बूथ कमेटी के गठन का काम 31 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया। बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने का काम तेजी से हो रहा है। सर्व समाज को बसपा से जोड़ने पर विशेष फोकस है। कैराना व नूरपुर उपचुनाव में बसपा के स्टैंड के बारे में पूछने पर राम अचल ने कहा, यह पार्टी का नीतिगत मामला है। इस पर मायावती फैसला ही करेंगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...