Breaking News

PETA :  हर कोई किसी न किसी की संतान

लखनऊ। हजरतगंज चौराहा पर गांधी प्रतिमा के सामने PETA “पीपुल फार द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स” की एक कार्यकर्ता अनोखे अंदाज में दिखी। हर कोई किसी का बच्चा है”, इंसान का हो या फिर जानवर का…

Maruti ने लॉन्च किया Ertiga का नया मॉडल

संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए PETA ने

इसी संदेश को लोगों तक पहुंचाने के PETA ने एक अनोखा अंदाज अपनाया है। महिला कार्यकर्ता के हाथ में बहुत सारे रबड़ के गुड्डे थे जिनपर एक ही तरह के कपड़े लगे हुए थे। देखने में ये स्किन कलर की तरह लग रहे थे। उन सबके साथ उसके पास एक पैम्पप्लेट भी था जिसपर लिखा था “चमड़ा-मुक्त वस्तुएं अपनाएं, हर कोई किसी का बच्चा है।”

पेटा एक ऐसी संस्था है
बता दें कि बहुत सी फिल्मी हस्तियां और क्रिकेटर पेटा के साथ जुड़ चुके हैं। पेटा एक ऐसी संस्था है जो लोगों के शाकाहार अपनाने, लेदर की वस्तुएं ना इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करती है। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी पीपुल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स(पेटा) के शाकाहार जागरुकता माह अभियान से जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें:- Parmanu : इस दिन होगी रिलीज ,ट्रेलर यहां देखे

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...