Breaking News

Pink ball Test Live: पिंक बॉल पर खुब चला विराट का बल्ला, आलोचकों का मुंह बंद करने में लगे कोहली

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। मैच डे-नाइट है।

यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर 1:30 बजे का है। भारत में खेले गए तीनों पिंक बॉल मैच में भारत को जीत मिली है। विराट कोहली का बल्ला भी पिंक बॉल पर खुब चला है।

विराट कोहली ने 28 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है। उन्होंने अपना आखिरी यानी 70वां अंतरराष्ट्रीय शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में नवंबर 2019 में पिंक बॉल टेस्ट में ही लगाया था।

विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक हैं, इनमें 27 टेस्ट और 43 वनडे शतक शामिल हैं. विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय प्लेयर हैं, जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी जड़ी है. दूसरी ओर अक्षर पटेल भी इस पिंक बॉल टेस्ट में कमाल कर सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...