Breaking News

होली मिलन समारोह: शालीमार बाग के निवासियों ने दिया आपसी प्रेम और सद्भाव का संदेश

समारोह में शामिल हुई महिलाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई और होली के इस कार्यक्रम और भी रंगीन बना दिया।

दिल्ली। होली का पावन पर्व आपसी प्रेम, सद्भाव, स्नेही भाईचारे और हमारी पुरातन संस्कृति का प्रतीक माना जाता रहा है। होली के दिन हम सभी अपने पुराने वैर भुलाकर एक बार फिर से एक दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं और होली के पावन पर्व की मस्ती में पुराने गिले शिकवों को भूल जाते हैं। इन्हीं सब कारणों की वजह से होली को मिलन का पर्व भी कहा जाता है।

ऐसा ही होली मिलन का एक सुंदर कार्यक्रम हमारे ब्लॉक में भी आयोजित किया गया। दिनांक 12 मार्च 2022 की शाम होली के रंगों से सराबोर रही। AH ब्लॉक शालीमार बाग के कालोनी वासियों के अथक प्रयासों और भरपूर सहयोग से होली मिलन कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम भी हुए।

होली मिलन बच्चों ने कविता, डांस और अभिनय गतिविधियों की प्रस्तुतियां दी

होली मिलन की इस भव्य संध्या में ब्लॉक के सभी बच्चों ने कविता, डांस और अभिनय गतिविधियों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अनेक प्रकार के गेम भी शामिल किए गए थे जैसे तंबोला इत्यादि, जिसमें ब्लॉक के अधिकतर सभी निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजेताओं को आकर्षक उपहार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सुंदर इनाम भी दिए गए ।

चारों ओर हर्षोल्लास का माहौल था। भव्य साज-सज्जा और सुंदर टेंट व्यवस्था ने कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम की शोभा को कई गुना बढ़ा दिया कैटरिंग की बेहतरीन व्यवस्था के तो कहने ही क्या थे। स्नैक्स से लेकर डिनर तक के सभी आइटम्स बहुत ही लजीज थे और वैरायटी लिए हुए थे जिसका सभी ब्लॉक वासियों ने भरपूर आनंद लिया। समारोह में शामिल हुई महिलाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई और होली के इस कार्यक्रम और भी रंगीन बना दिया।

ब्लॉक निवासी और पेशे से अध्यापिका और एक उभरती हुई लेखिका और कवयित्री पिंकी सिंघल ने भी अपनी एक स्वरचित कविता सुनाई जिसका विषय था : होली कैसे खेलें हम।अपनी इस कविता के माध्यम से पिंकी सिंघल ने विश्व के मौजूदा हालातों पर प्रकाश डालने का प्रयास किया और अपने मन के भाव प्रकट किए कि मानवता और इंसानियत युद्ध के ऐसे माहौल में ताक पर लगी हुई है, जिसकी वजह से पूरा विश्व स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

पिंकी सिंघल ने भी अपनी एक स्वरचित कविता सुनाई जिसका विषय था : होली कैसे खेलें हम

ऐसे में होली मनाने का जोश कहीं ठंडा ना पड़ जाए इसलिए विश्व के समस्त राष्ट्रों को आपस में मिलकर कोई ऐसा समाधान निकालना चाहिए जिससे मौजूदा हालातों पर नियंत्रण पाया जा सके और होली और आने वाले सभी त्योहारों को पूरा विश्व वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ हंसी-खुशी मना सके।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों और ब्लॉक निवासियों को लुभाने के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया जिसमें जीतने वालों को आकर्षक इनाम भी दिए गए। भारी संख्या में ब्लॉक निवासियों ने कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम को सफल बनाया। होली मिलन के इस कार्यक्रम में शालीमार बाग के निगम पार्षद तिलक राज कटारिया, भारतीय जनता पार्टी से महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता और पूर्व निगम पार्षद रहीं ममता नागपाल और अन्य समाज सेवी भी शामिल हुए। इन सब ने पिंकी सिंघल की प्रस्तुति को जमकर सराहा।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की और अपने आशीर्वचनों से ब्लॉक निवासियों का हौसला तो बढ़ाया ही,साथ ही सभी निवासियों को सपरिवार होली पर्व की मंगल कामनाएं और बधाईयां भी दीं। इस प्रकार शालीमार बाग के AH ब्लॉक का होली मिलन का यह भव्य कार्यक्रम सबके सहयोग से हंसी खुशी संपन्न हुआ।

About reporter

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...