नई दिल्ली. निचली अदालत से पेरोल देने के आदेश के विरुद्ध दायर की गई अपील की सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज इस मामले में फैसला आने के बाद संशय के बदल लगभग छट जायेंगे कि मुख़तार अंसारी को पेरोल मिलेगी या नहीं। दोपहर बाद इस मामले में फैसला आने की उम्मीद जतायी जा रही है। दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी के समर्थक पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि आज उन्हें हरहाल में पेरोल मिल जायेगी।अंसारी समर्थकों का मनना है कि वह लोग पेरोल पर निर्भर नहीं है। उनका प्रचार पूरे उफान पर है और जनता ने मन बना लिया है कि बसपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी को अपना बहुमूल्य मत देकर भरी मतों से विजयी बनाना है।
Tags bahubali mukhtar ansari Mukhtar ansari
Check Also
सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...