Breaking News

गोमतीनगर में आयोजित होली मिलन समारोह में चली फगुआ बयार

इस मौक़े पर, समिति के अध्यक्ष नगीना प्रसाद ने स्वरचित होली गीत सुनाया। इस गीत में एक ग्रामीण नायिका फागुन में अपने नायक की भावपूर्ण प्रतीक्षा कर रही है। वह परदेश में है। ऐसे में नायिका को होली का कोई भी रंग सुहा नहीं रहा है।

लखनऊ। गोमतीनगर के विशाल खण्ड- 3 में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रंगों के साथ फाग की फुहारों से भी लोग सराबोर हुए। विशाल खण्ड- 3 जनकल्याण समिति की ओर से आयोजित इस समारोह में स्थानीय लोग सहभागी हुए।

समिति के अध्यक्ष नगीना प्रसाद ने स्वरचित होली गीत सुनाया

इस मौक़े पर, समिति के अध्यक्ष नगीना प्रसाद ने स्वरचित होली गीत सुनाया। इस गीत में एक ग्रामीण नायिका फागुन में अपने नायक की भावपूर्ण प्रतीक्षा कर रही है। वह परदेश में है। ऐसे में नायिका को होली का कोई भी रंग सुहा नहीं रहा है।

हम सभी को ऐसा लगा कि जैसे हमारा मन एक वृंदावन हो, जिसमें प्रभु श्री कृष्ण और राधा जी का वास हो

मूलत: ब्रज से सम्बंध रखने वाले कैलाश चन्द्र शर्मा की ओर से प्रस्तुत की गयी होली ने माहौल को ब्रजमय बना दिया। हम सभी को ऐसा लगा कि जैसे हमारा मन एक वृंदावन हो, जिसमें प्रभु श्री कृष्ण और राधा जी का वास हो। यह भी सुखद सहयोग रहा कि यह समारोह गोवर्धन पार्क में चल रहा था।

यह भी सुखद सहयोग रहा कि यह समारोह गोवर्धन पार्क में चल रहा था

फाग की फुहारों में गाए गए गीतों की एक झलक-

-होरी खेलन आयो श्याम

आज मैं रंग में

बोरो री

-होली खेल रहे नंदलाल मथुरा की कुंज गलीन में,

मथुरा की कुंज गलिन में गोकुल की कुंज गलीन में,

-होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा

होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा

आदि गीतों ने माहौल में फगुआ बयार का संचार किया। आरआर सिंह, रामजी टंडन, केसी शर्मा, केके गुप्ता और अर्चना अग्रवाल के गाए भजन आनंदित करने वाले थे।

ठंडाई वितरण व्यवस्था को एम सी मेहरोत्रा ने बखूबी संभाला। राकेश अग्रवाल, एके सिंह, जेएन मेहरोत्रा, नरेश चन्द्र, सचिव बी एल तिवारी कोषाध्यक्ष शिवओम अग्रवाल योगेश गोयल योगेश दीक्षित, अशोक गौतम अभिषेक शुक्ला, केके गोगिआ, पंकज शुक्ला, ज्ञान प्रकाश नारायण, अतुल मनोज बर्थवाल ने व्यवस्था में योगदान दिया।

About reporter

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...