Breaking News

बरेली: मुस्लिम महिला ने यहाँ दिया बीजेपी को वोट तो पति ने दी तलाक की धमकी व घर से बाहर निकाला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया कि उसने चुनावों में बीजेपी के पक्ष में वोट किया जिसके बाद अब उसके परिवार ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे तलाक देने की भी धमकी दी है.

महिला का नाम उजमा है जिसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.साल 2021 में एजाजनगर गौंटिया के निवासी तस्लीम अंसारी से उसका निकाह हुआ था जिसके बाद से वो अपने पति के साथ एक किराए के मकान में रह रही थी. उ

उजमा के मुताबिक, वो 14 फरवरी को वोट डालकर अपने घर पहुंची तो उसके मामू ने उससे पूछा कि, किसको वोट किया? उजमा ने जनाब देते हुए कहा, तीन तलाक और गरीबों को राशन देने के चलते उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है. जिसपर नाराज़ होकर उन्होंने उसके पति को बुलाया और तलाक की धमकी दिलाई

उजमा ने आगे बताया कि उसके परिवार ने 11 मार्च को उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. साथ ही उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो वो तलाक के साथ-साथ उसके भाई को भी मार देंगे.

 

About News Room lko

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...