लखनऊ- राजधानी के अमीनाबाद थानाक्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के पास एक कपड़े की दुकान मे आग लगने से हड़कंप मच गया । सूचना पाकर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तबतक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आसपास की कई दुकानें भी आ गईं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
अमीनाबाद में सुबह तड़के कपड़े की दुकानों में लगी आग चंद मिनट मे विकराल रूप ले ली । आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। संकरी गली होने की बजह से दमकल की गाड़ी अंदर नहीं जा पा रही थी। आग लगने से व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में कई बार आग लगने के बाद भी प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किये। व्यापारियों ने हजरतगंज की तरह अमीनाबाद में भी अग्निशमन विभाग का कार्यालय खोले जाने की मांग की है। पीड़ित दुकानदार लक्षमण, गुरुमीत ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं अमीनाबाद के व्यापारी नेता सुरेश ने कहा कि आग सुबह लगी यदि मार्केट खुलने लगती तो शायद आग पर काबू पाना मुश्किल होता।