“‘ओन योर फ्युचर’ अभियान का उद्देश्य अधिकाधिक भारतीयों को इक्विटी बाजार में भाग लेने और अपस्टॉक्स के माध्यम से सही निवेश निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।” -कविता सुब्रमण्यम, सह- संस्थापक, अपस्टॉक्स
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, March 31, 2022
मुंबई। भारत के सबसे बड़े निवेश प्लेटफार्मों में से एक ‘अपस्टॉक्स’, ने अपना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 अभियान, ‘ओन योर फ्युचर’ आज लॉन्च किया है।
आरकेएसवी सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से प्रतिष्ठित ‘अपस्टॉक्स’ के इस अभियान का लक्ष्य युवा भारतीयों को इक्विटी बाजार में भाग लेने, समझदारी से निवेश करने, समय के साथ बढ़ने वाली परिसंपत्तियां लेने और उनके भविष्य पर उनका नियंत्रण बनाये रखने केे लिए प्रोत्साहित करके देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है।
किसी भी कंपनी और उसके प्रबंधन का लक्ष्य शेयरधारक मूल्य में वृद्धि करना है। इस अभियान में मज़ेदार वीडियोज की श्रृंखला के जरिए बताया गया है कि कोई कैसे अपनी पसंदीदा कंपनी के स्टॉक खरीदकर, उनमें शेयरधारक बनकर अपनी मनपसंद कंपनियों से अपने लिए काम करा सकता है। इस प्रकार कंपनी और इसके प्रबंधन के माध्यम से अपने रिटर्न को बेहतर बना सकता है। श्रृंखला के पहले दो वीडियो टाटा आईपीएल 2022 के लॉन्च के साथ जारी किए गए।
अपस्टॉक्स की सह- संस्थापक, कविता सुब्रमण्यन ने कहा- “‘ओन योर फ्युचर’ अभियान का उद्देश्य अधिकाधिक भारतीयों को इक्विटी बाजार में भाग लेने और अपस्टॉक्स के माध्यम से सही निवेश निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।”
उन्होंने कहा कि- “भारतीय युवा आज परिसंपत्तियां लेने और कंपनियों के शेयर्स लेकर पोर्टफोलियो बनाने के मूल्य को समझते हैं। स्टार्टअप संस्कृति में भारी वृद्धि हुई है और वे समझते हैं कि भले ही हर कोई उद्यमी नहीं हो सकता है, फिर भी आप किसी कंपनी में हिस्सेदार बन सकते हैं, और इसके दीर्घकालिक विकास में सहभागी बन सकते हैं।
कविता आगे कहती हैं कि- “जिस तरह आईपीएल ने क्रिकेट को नये सिरे से परिभाषित किया है, उसी तरह अपस्टॉक्स का लक्ष्य अपने ग्राहकों के लिए निवेश को फिर से परिभाषित करना है। हमने साल – दर – साल 3X की वृद्धि की है और इस साल भी इसी तरह के विकास गति की उम्मीद है।”