रोजा सीतापुर रेल लाइन पर रेलवे लाइन के ज्वाइंट्स को बारीकी से जांचा व परखा। अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने रोजा में पावर केबिन तथा स्टेशन का भी विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया।
अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने गार्ड विश्रामालय तथा ए.आर.टी. (दुघर्टना राहत ट्रेन) की मॉक ड्रिल का भी निरीक्षण किया।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, March 31, 2022
लखनऊ। अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ओ.पी.) राकेश सिंह ने रोजा जंक्शन का सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया। अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ओ.पी.) ने सेफ्टी ऑडिट के तहत रोजा यार्ड का गहन निरीक्षण किया।
रोजा सीतापुर रेल लाइन पर रेलवे लाइन के ज्वाइंट्स को बारीकी से जांचा व परखा। अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने रोजा में पावर केबिन तथा स्टेशन का भी विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया।
अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने गार्ड विश्रामालय तथा ए.आर.टी. (दुघर्टना राहत ट्रेन) की मॉक ड्रिल का भी निरीक्षण किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक(ओ.पी.) ने रोजा स्टेशन पर संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक पहलू का गहनता से निरीक्षण किया।
अपर मण्डल रेल प्रबंधक राकेश सिंह के इस सेफ्टी ऑडिट में निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा अधिकारी रमेश कुमार तायल , सहायक मण्डल यांत्रिकी अभियंता (कैरीज एण्ड वैगन) संतोष कुमार, सहायक मण्डल अभियंता (शाहजहांपुर) रिशव दत्त, सहायक मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (शाहजहांपुर) सतीश मीना तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- दयाशंकर चौधरी