Breaking News

715 दिनों में पहली बार कोविड-19 के 1,000 से कम केस हुए दर्ज, मरीजों की संख्या में 416 मामलों की कमी दर्ज

भारत में 715 दिनों में पहली बार कोविड-19 के 1,000 से भी कम नये मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,29,044 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,000 से भी नीचे पहुंच गयी है.

Medical specialists transport a patient outside a hospital for people infected with the coronavirus disease (COVID-19) in Moscow, Russia October 13, 2021. REUTERS/Tatyana Makeyeva

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 714 दिनों में सबसे कम है. आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है.

जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है. भारत में 18 अप्रैल 2020 के बाद से पहली बार कोविड-19 के मामले 1,000 से कम दर्ज किए गए हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 416 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 0.29 प्रतिशत दर्ज की गयी है और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गयी.

देश में जिन 13 और लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई है, उनमें से आठ लोगों की मौत केरल में हुई. अभी तक देश में कोरोना वायरस से कुल 5,21,358 लोगों की मौत हो चुकी है.

इनमें से महाराष्ट्र में 1,47,789, केरल में 68,074, कर्नाटक में 40,054, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,153, उत्तर प्रदेश में 23,496 और पश्चिम बंगाल में 21,199 लोगों की मौत हुई है.

About News Room lko

Check Also

‘ओडिशा पर्ब’ कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल

दिल्ली में ‘ओडिशा पर्ब’ (Odisha FRestival) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम ...