Breaking News

जनता को जागरूक करने में लगी चन्दौली की यातायात पुलिस

 

चन्दौली। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र,वाराणसी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात श्याम जी यादव द्वारा कस्बे को जाम मुक्त रखने के क्रम में चकिया तिराहा और दामोदर दास पोखरे पर बिना परमिट के सवारी वाहन और माल वाहक को क़स्बा पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में प्रवेश न करने के लिए फ्लेक्स बोर्ड लगवाया गया।


इसी क्रम में ग़ल्ला मंडी से सिटी बस स्टैंड तक नो पार्किंग जोन बनाया गया है और जगह-जगह फ्लेक्स बोर्ड लगाकर वाहनों को सड़क पर पार्किंग न करने की हिदायत दी गयी है।
प्रभारी यातायात द्वारा लगातार कस्बे में लाउड स्पीकर पर वाहनों को सडक पर खड़ा न करने की हिदायत देने के साथ कुल 56 वाहनों का विभिन्न धाराओं में ई चालान किया गया।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

अवध विवि में हैंडीक्राफ्ट ऑफ अयोध्या पर कार्यशाला शुरू

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर पीएम-उषा ...