Breaking News

UP MLC Election: मतदान केंद्रों की कराई जा रही है वीडियोग्राफी, गोंडा बलरामपुर के 26 केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया जारी

शनिवार को सुबह आठ बजे से विधान परिषद चुनाव के लिए लखनऊ  सहित पूरे प्रदेश में बनाए गए मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है. 2022 एमएलसी गोंडा बलरामपुर चुनाव में आज सुबह से ही 26 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.

विधान परिषद चुनाव में 4908 मतदाता, एमएलसी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे गोंडा के वीआईपी वोटर की बात की जाए तो कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पूर्व मंत्री और मौजूदा बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री ने जिला पंचायत मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग की.

वही वीआईपी वोटर व कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के जीत का दावा किया. आपको बता दें कि चुनाव की निगरानी के लिए गोंडा में पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

गोण्डा में 1693 पुरूष और 1302 महिला मतदाता सहित 2995 मतदाता और जनपद बलरामपुर में 1052 पुरूष व 861 महिला मतदाता सहित कुल 4908 मतदाता एमएलसी चुनाव को लेकर सुबह 8:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक के बीच मतदान करेंगे.

 

About News Room lko

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...