Breaking News

गोरखनाथ मंदिर कांड के आरोपी मुर्तजा की विदेश में भेजी गई धनराशि की वजह से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

एटीएस, गोरखनाथ मंदिर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी की आय का स्रोत खंगालने में जुट गया है।एटीएस यह भी पता लगाने की कशिश में है कि मुर्तजा ने जो रकम सीरिया सहित अन्य देशों में भेजी है, उसके पास कहां से आई? यह मुर्तजा या उसके परिवार का ही है, या फिर कहीं से फंडिंग की गई है।

मुर्तजा एटीएस के शक के घेरे में विदेश में भेजी गई धनराशि की वजह से ही आया। सुरक्षा एजेंसियों को मुर्तजा पर शक हुआ और तभी एटीएस की टीम जांच करने उसके घर गई थी।

उसके बाद एजेंसियों के कान खड़े हुए। मुर्तजा के चाचा ने बताया था कि खुद को अधिवक्ता बताते हुए दो लोग आए थे, लेकिन शक होने के बाद जब उनके बारे में पता किया गया तो वे एटीएस के निकले।

सीरिया में एक युवती को रकम भेजने के साथ ही उससे संपर्क का भी मामला सामने आया था। टीम ने जब मुर्तजा का बैंक खाता खंगाला तो उसमें काफी रुपये थे। इसके बारे में जानकारी के लिए एटीएस ने पहले मुर्तजा और उसके बाद उसके मां-बाप से भी पूछताछ की।

About News Room lko

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...