डॉo यादव ने 15 पुस्तकों का लेखन किया है और साथ ही उनके 102 शोध पत्र/ लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, April 12, 2022
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग अल्टरनेटिव मेडिसिन के कोआर्डिनेटर डॉo अमरजीत यादव को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अचीवर्स अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड नवभारत राष्ट्रीय ज्ञानपीठ, पुणे, महाराष्ट्र के की ओर से दिया गया है।

डॉo यादव ने 15 पुस्तकों का लेखन किया है और साथ ही उनके 102 शोध पत्र/ लेख प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने योग के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों का निर्माण किया है और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एकेडमिक संस्थाओं से डॉo यादव जुड़े रहे हैं ।