Breaking News

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 21 हनुमान मंदिरों में अर्पण किए जाएंगे 21 चोले और प्रसाद

कार्यक्रम के दूसरे चरण में 16 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर राजधानी लखनऊ के 21 हनुमान मंदिरों में हनुमान जी को 21 चोले व प्रसाद अर्पण कर उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले यह प्रार्थना की जाएगी।

लखनऊ। लोक परमार्थ सेवा समिति के तत्वाधान में 16 अप्रैल को श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर राजधानी लखनऊ के 21 हनुमान मंदिरों में 21 चोले व प्रसाद अर्पण किए जायेगे।

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 21 हनुमान मंदिरों में अर्पण किए जाएंगे 21 चोले और प्रसाद

समिति के उपसचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के पहले चरण में, समिति के सदस्य लालू भाई ने, 14 अप्रैल को सरी धाम बरसाना व श्री धाम गोवर्धन की परिक्रमा की। साथ ही, भगवान राधा कृष्ण के चरणों में सबके भले की प्रार्थना भी की। उन्होंने मुख्य प्रार्थना के साथ, भारत वर्ष के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में 16 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर राजधानी लखनऊ के 21 हनुमान मंदिरों में हनुमान जी को 21 चोले व प्रसाद अर्पण कर उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले यह प्रार्थना की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चैत्र मास का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था तो चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को भगवान राम के परम भगत व भगवान शंकर के 11वें रुद्र अवतार श्री हनुमान जी का जन्म हुआ था।

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर राजधानी लखनऊ के सदर बाजार, उदय गंज, हनुमान सेतु, पारा, लाल कुआं हनुमान मंदिरों सहित कुल 21 हनुमान मंदिरों में चोले व प्रसाद अर्पण किए जायेगे।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

लखनऊ:  बसपा ने सपा को पछाड़कर लोकसभा चुनाव में खुद को दूसरी सबसे ज्यादा सांसदों ...