Breaking News

26 साल बाद बड़े परदे पर कमबैक करेंगी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की एक्ट्रेस, म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर

‘राम तेरी गंगा मैली’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। अब 26 साल बाद वह फिर से अपने कमबैक के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही अपने बेटे रब्बिल ठाकुर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं।

मंदाकिनी को इस म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनाने वाले डायरेक्टर साजन अग्रवाल ने कहा कि मंदाकिनी मेरे होमटाउन मेरठ से ही हैं। वहीं, ये गाना भी मां के बारे में है, जिसका नाम ‘मां ओ मां’ है।

साजन अग्रवाल ने ही गाने के बोल लिखे हैं और बबली हक और मीरा ने संगीत दिया है। इसे गुरुजी कैलाश रायगर ने प्रोड्यूस किया है और ऋषभ गिरी ने अपनी आवाज दी है।

इस बारे में मंदाकिनी ने कहा कि ‘मां ओ मां’ एक खूबसूरत गाना है और मुझे ये सुनते ही पसंद आ गया था। इस गाने की खास बात है कि इसमें मेरा बेटा लीड रोल निभा रहा है।

आपको बता दें कि मंदाकिनी ने 22 साल की उम्र में राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘नया कानून’, ‘जाल’, ‘लड़ाई’, ‘तेजाब’,’हवालात’, ‘प्यार के नाम कुर्बान’ और ‘दुश्मन’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।

About News Room lko

Check Also

बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें

बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...