- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, April 19, 2022
लखनऊ। अप्रैल माह के तृतीय मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 5 और जोन 6 में किया गया। इस आयोजन में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
महापौर ने सफाई, फोगिंग,अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्याओं का निस्तारण के लिए निर्देश दिया। उन्होंने एक भवन का गृहकर के दो आईडी पर दो बिल आने तथा बिल जमा करने के बाद भी कुर्की का नोटिस मिलने की समस्या के समाधान का भी महापौर ने निर्देश दिया।
लोकमंगल पर अस्सी शिकायतें पंजीकृत की गईं, जिनमें अभियंत्रण की बीस कर विभाग की ग्यारह स्वास्थ्य की नौ, मार्गप्रकाश की सोलह, जलकल की तेरह, अतिक्रमण की पांच एवं उद्यान की पांच, पशुचिकित्सा अधिकारी की एक एवं अन्य की तीन शिकायत पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त,अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।