Breaking News

आग ही आग : कहीं बिजली की आग में भैंस की मौत, कहीं 25 कुन्तल लहसुन और भूसा राख

जानकारी के अनुसार थाना बिधूना क्षेत्र के ग्राम नगला तुला में बुधवार को दिन में करीब 12 बजे बिजली का टूट कर गिरने से जयवीर दिवाकर की झोपड़ी में आग लग गयी। जिससे झोपड़ी में रखा 25 कुन्तल लहसुन समेत भूसा जलकर राख हो गया।

बिधूना। क्षेत्र के ग्राम नगला तुला में बुधवार को बिजली का तार टूटकर गिरने से एक झाोपड़ी में आग लग गयी। आग से झोपड़ी समेत उसमें रखा 25 कुन्तल लहसुन व भूसा जहां जलकर राख हो गया। वहीं एक भैंस की जलकर मौत हो गयी। जबकि दो पड़ियां गंभीर रूप से झुलस गयीं। आग से दो लाख रूपए से अधिक का नुकसान हो गया।

आग ही आग : कहीं बिजली की आग में भैंस की मौत, कहीं 25 कुन्तल लहसुन और भूसा राख

जानकारी के अनुसार थाना बिधूना क्षेत्र के ग्राम नगला तुला में बुधवार को दिन में करीब 12 बजे बिजली का टूट कर गिरने से जयवीर दिवाकर की झोपड़ी में आग लग गयी। जिससे झोपड़ी में रखा 25 कुन्तल लहसुन समेत भूसा जलकर राख हो गया। जबकि वहां पर बंधी एक भैंस जलकर मर गयी। जयवीर व राम लखन की दो पडियां झुलस गयीं। आग लगने की जानकारी होते ही पशुओं को खोलकर बचाने के प्रयास में पड़ोसी रमेश चन्द्र दिवाकर भी झुलस गये।

ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू जा सका।

आग लगने की जानकारी होते ही दमकल कर्मी व पुलिस मौके पर पहुंच गयीं। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू जा सका। उधर आग लगने की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लेखपाल सुप्रिया यादव मौके पर पहुंच गयीं हैं। जिनके द्वारा आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About reporter

Check Also

करण भूषण ने अयोध्या हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया, संतो का लिया आशीर्वाद

अयोध्या। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र कैसरगंज के भाजपा प्रत्याशी करण भूषण अयोध्या पहुंचे। ...