स्मार्टफोन की तुलना में कई नई-नई टेक्नोलॉजी दस्तक दे चुकी हैं, यहां तक कि 64 और 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. लेकिन अब एक नया मोबाइल फोन लॉन्च हुआ है, जिसमें 100 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप है.
Hi Nova 9 SE में 6.78 इंच हाई डेफिनेशन फुल व्यू स्क्रीन दिया गया है. इस फोन में 94.85 प्रतिशत का स्क्रीन रेश्यो दिया गया है. यह डिस्प्ले 120hz तक को सपोर्ट करती है. साथ ही यह पी 3 वाइड कलर गेमट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से साथ आती है, जो स्क्रीन व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 100 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप है. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 4 सेंटीमीटर का मैक्रो लेंस है.
108 मेगापिक्सल के बाद अब 200 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस स्मार्टफोन को देखने को मिलेगा. बीते कुछ समय पहले जानारी आ चुकी है कि 200 मेगापिक्सल कैमरा लेंस के लिए सेंसर तैयार किया जा रहा है. इस लेंस में कई खास खूबियां मौजूद होंगी.