गोरखपुर। चौरीचौरा में बवाल और तोड़फोड़ करने के आरोपितों कअवैध संपत्तियों की पुलिस विवरण एकत्रित करेगी। उसके बाद उस पर बुलडोजर चलेगा। एसएसपी डा. विपिन कुमार ताडा ने एसपी नार्थ को आरोपितों के अवैध संपत्तियों का विवरण एकत्रित कराने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा है कि उसका विवरण तैयार करके उसकी कापी उन्हें व जिलाधिकारी को भेजी जाए। ताकि आरोपितों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाया जा सके। पुलिस ने बुलडोजर चलवाने की तैयारी पूरी कर ली है। 25 मार्च को भोपा बाजार चौराहे पर फैलहा गांव के रहने वाले सेना के जवान धनंजय यादव का पार्थिव शरीर रखकर शहीद का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे थे।इस दौरान मामला इतना बढ़ा की उपद्रव हो गया।जिसमें कुछ उपद्रवियों ने मौके फायदा उठा उठाकर पुलिस पर पथराव कर दिया था।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल