यूपी के हरदोई में आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को ट्विटर नेता बताते हुए कहा कि जमीन की हकीकत उनको दिखाई नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में 800 दंगे हुए, जबकि योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है. उन्हें गलतफहमी में रहने की आदत हो गई है. नितिन अग्रवाल ने कहा यूपी में कानून का राज स्थापित है .
हरदोई के सीएसएन पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नितिन अग्रवाल ने शिवपाल यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था, “सपा ने आजम खान के लिए संघर्ष नहीं किया और मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में अगर आवाज उठाते तो शायद पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनते” इस पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि कानून सबके लिए एक है.
अखिलेश यादव के लगातार ट्विटर पर हमलावर होने को लेकर नितिन अग्रवाल ने कहा कि वे ट्विटर नेता हो गए हैं, क्योंकि जनता उनके साथ नहीं है. ट्वीट करके और घर बैठकर राजनीति कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव के लिए उनकी शुभकामनाएं हैं कि वह ट्विटर राजनेता बन जाएं, क्योंकि हकीकत उनको दिख नहीं रही है.