- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, April 26, 2022
लखीमपुर-खीरी। तहसील में शासन के निर्देशानुसार सरकारी भूमियों पर किये गये भूमाफियों के अवैध कब्जों को हटवाने के लिए, मंगलवार को, उपजिलाधिकारी मोहम्मदी के नेतृत्व में टीमों को गठित किया गया। इन टीमों ने तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अर्न्तगत, ग्रामों का भम्रण कर अवैध कब्जे हटवाने की नियमानुसार कार्यवाही की। इसके अर्न्तगत, ग्राम छपौरा मे पट्टेदारों को कब्ज़ा दिलाया गया।
ग्राम नगरा मे तालाब की भूमि से अबैध कब्जा हटवाया गया। ग्राम बेलापहाडा़ व पिपरिया खास, बंजरिया गदमापुर, बगरेठी, सरोनिया, कल्लुआ, पड़सर, दिलवारपुर, कोटा, खेरिया मिश्र मे सार्वजनिक भूमियों से अवैध कब्जे हटवाये गये। इसके अतिरिक्त ग्राम मोहम्मदी सराय में अभियान चलाया गया।
निम्नलिखित लोगो के अवैध कब्जे हटवाये गये-
1- गाटा सं०-562/0.036 हे० चकमार्ग में मुकीम पुत्र मजीद खां द्वारा 20 फुट लंबी अवैध रूप बनाई गई दीवार को हटवाया गया।
2-गाटा सं०-675/0.314 हे० रास्ता में यूनुस खां पुत्र मुन्ने खां द्वारा 24×3=72 वर्ग मी० अवैध रूप से बनी बाउंड्रीवाल को हटवाया गया।
3- गाटा सं० -715/0.587 हे० तालाब में मसीउल्ला पुत्र हिदायत खां द्वारा 10×10 वर्ग फुट बनाई गई दीवार को हटवाया गया।
4-गाटा सं० 668/0.200 हे० रास्ता में अबरार शाह पुत्र अलीशेर व नवीन खां पुत्र माले खां द्वारा लगभग 30 फुट लंबी अवैध रूप से बनाई गई दीवार को हटवाया गया।
5- गाटा सं० 669/0.174 में से 0.030 हे० खलिहान में असफाक खां पुत्र उस्मान खां द्वारा बोई गई गन्ने की फसल को जुतवाकर खलिहान को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
6-गाटा सं०-1060/0.103 हे० खेल के मैदान हेतु सुरक्षित भूमि के पूर्ण भाग पर मेहरबान व रजीउल्ला द्वारा लगाई गई केले की फसल की फसल को जुतवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
7-गाटा-1056/0.140 बारात घर हेतु सुरक्षित भूमि को खाली करवाया गया।
8-गाटा सं० 902मि०/0.130 पानी की टंकी हेतु प्रस्तावित भूमि में तौसीफ बेग द्वारा बोई गई गन्ने की फसल को जुतवा कर उक्त गाटे को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उपजिलाधिकारी मोहम्मदी द्वारा टीमों को यह भी निर्देश दिये गये है कि इसी प्रकार प्रतिदिन सम्बन्धित लेखपाल अपने क्षेत्रों भम्रण कर शासकीय भूमियों पर किये गये कब्जो को निमयानुसार खाली करवाये।
रिपोर्ट-सुखविंद सिंह कम्बोज