Breaking News

डुकाटी Hypermotard 950 RVE को खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जल्दी कीजिये, सिर्फ 100 यूनिट्स का होगा प्रोडक्शन

लग्ज़री मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी ने लिमिटेड-एडिशन हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई (Hypermotard 950 RVE) मोटरसाइकिल को अमेरिकी बाजार में उतारा है.

इस बाइक की केवल 100 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया जाएगा.  इस नई बाइक के एक्स्टीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं बाक़ी अन्य कोई बदलाव देखने को नही मिलेंगे.

बाइक को कुछ एडवांस सिस्टम से लैस किया गया है, जिसमें स्लाइड बाय ब्रेक फ़ंक्शन के साथ बॉश कॉर्नरिंग एबीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

Hypermotard 950 RVE को एक यूनिक पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इस पेंट स्कीम ने रॉ स्ट्रीट आर्ट से इंस्पिरेशन ली है. इसे बेहतरीन और आकर्षक लुक देने के लिए अच्छे पेंटर शामिल किए गए थे.

इसकी क़ीमत की बात करें तो $15,695 (12 लाख रुपये) से शुरू होती है. अमेरिकी बाज़ार में Hypermotard 950 ($14,195) और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी ($17,695) की है और यह नई Hypermotard 950 RVE कीमत के मामले में इन दोनों के बीच है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...