Breaking News

उत्तर भारत की भीषण गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल, बढ़ते तापमान ने पहुँचाया अस्पताल

देश की राजधानी दिल्ली  में आसमान से बरसती आफत ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की माने तो  आज दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी.

इस दौरान अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. इसी के साथ ‘लू’ की स्थिति बनी रहेगी, जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

एक डॉक्टर ने बताया कि हमारा शरीर पसीना निकालकर गर्मी से लड़ता है, ज्यादा गर्मी की स्थिति में हमारा शरीर तापमान का प्रबंधन नहीं कर पाता, जिससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. हीटस्ट्रोक यानी तापघात का शिकार बूढ़े, बच्चे और मधुमेह से पीड़ित लोग ज्यादा आसानी से हो जाते हैं.

सफदरजंग अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि डायरिया और उलटी होने के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इससे हमारे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का लेवल प्रभावित होता है, जिसके कारण अचेत होने का खतरा बढ़ जाता है.

 

About News Room lko

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...