Breaking News

प्रखर समाजवादी चिंतक मधु लिमये के जन्म शताब्दी वर्ष में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महान समाजवादी नेता मधु लिमये के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा है कि डॉ0 राम मनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा में मधु लिमये प्रखर वैचारिक समाजवादी थे। उन्होंने अपनी मेधा से संसदीय राजनीति और आंदोलन दोनों को समृद्ध किया।

समाजवादी नेता मधु लिमये
प्रखर समाजवादी चिंतक मधु लिमये के जन्म शताब्दी वर्ष में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

सपा प्रमुख ने अपने सम्बोधन में जानकारी देते हुए बताया कि कम उम्र में ही वे 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय हो गये थे। उसके बाद गोवा मुक्त कराने के लिये भी उन्होंने लगातार संघर्ष किया। यह वर्ष मधु लिमये का जन्म शताब्दी वर्ष है। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान, लोकतांत्रिक मूल्यों की लड़ाई लड़ने के कारण उन्हें मीसाबंदी के रूप में जेल भी जाना पड़ा। तीसरी, चौथी, पांचवी और छठी लोकसभा के सदस्य के रूप में उनकी बहस आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने अनेक पुस्तकों का लेखन कर भारत के लोकतांत्रिक विमर्श को समृद्ध किया।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...