Breaking News

कोरना अपडेट: देश में देखने को मिली कोरोना केस में बड़ी गिरावट, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए इतने केस

कोरोना अपडेट :  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले में सोमवार को 11.5% मामले की कमी दर्ज की गई है.Corona के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 375 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।

संक्रमण की दैनिक दर 0.74% और साप्ताहिक दर 0.59% है. देश में अब तक कुल 4,25,82,243 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,241 हो गई है.

देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है.भारत में पिछले 24 घंटों में 2,202 नए कोविड मामले सामने आए, 2,550 रिकवरी और 27 मौतें दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 17,317 है।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...