Breaking News

Raebareli के गरीबों को महिला पुलिस कप्तान दिलाएंगी न्याय

Raebareli जिले की नवागंतुक पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने जिले की कमान संभाली है। उन्होंने गरीबों को न्याय दिलाने के लिए अपनी कृतसंकल्पता के लिए जिम्मेदारी के साथ कार्यभार संभालते हुए जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं और गरीबों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वह शनिवार को लखनऊ जिले से स्थानांतरित होकर रायबरेली जिले की कमान संभालने के लिए जिला मुख्यालय पहुंची।

Raebareli, जिले में अपराध पर अंकुश लगाने की तैयारी

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिले का कार्यभार ग्रहण किया। जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए गरीबों को न्याय दिलाने, अपराध पर अंकुश लगाने और पुलिस के प्रति जनता का विश्वास पैदा करने की प्राथमिकताओं को प्रमुखता से रखा। जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए और शहर में हो रही चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही खुलासों को करने के लिए खास रणनीति तैयार करने के लिए कहा है। 2012 बैच की आईपीएस व जिले की पहली महिला पुलिस कप्तान सुजाता सिंह इसके पहले मुरादाबाद और बलिया में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात रहीं हैं। वह मूल रूप से बिहार के पटना की निवासी हैं। उन्होंने रूढ़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...