Breaking News

Guatemala ज्वालामुखी विस्फोट से कई लोगों की मौत

ग्वाटेमाला Guatemala के सक्रिय ज्वालामुखी ‘वोल्कन डे फुगो’ में हुए विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई है। ज्वालामुखी फटने से आसपास के इलाके में आसमान में राख फैल गई। विस्फोट से निकली राख इतनी ज्यादा थी कि हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा।

Guatemala के ज्वालामुखी विस्फोट के बाद…

ग्वाटेमाला Guatemala के सक्रिय ज्वालामुखी ‘वोल्कन डे फुगो’ में हुए विस्फोट की घटनाओ के बाद वहां के प्रवक्ता ने कहा कि लापता और मृतकों के लिए खोज एवं बचाव अभियान कम रोशनी और खतरनाक स्थितियों के कारण रद्द कर दिया गया है।

इससे पहले आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख सर्गियो कबानास और राष्ट्रपति जिम्मी मोराल्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि घटना में सात लोगों की मौत हो गई, 20 घायल हो गए और 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए।

ये भी पढ़ें – Abhyuday योग केन्द्र का आठवाँ वार्षिक स्थापना दिवस

मोराल्स ने कहा कि आपात अभियानों में मदद करने के लिए पुलिस, रेड क्रॉस और सेना के हजारों कर्मियों को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि लावा निकलने से कई समुदायों तक पहुंच बाधित हो गई है। विमानन अधिकारियों ने बताया कि ज्वालामुखी से निकली घनी राख के कारण ग्वाटेमाला सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा।

-एजेंसी

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...