Breaking News

आज से भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू होगी पैसेंजर ट्रेन सर्विस, 2 साल पहले इस वजह से लगी थी रोक

भारत और बांग्लादेश के बीच पैसेंजर ट्रेन 29 मई 2022 से फिर शुरू होने जा रही है. कोविड-19 के प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर मार्च 2020 में कोलकाता और बांग्लादेश के शहरों के बीच ट्रेन सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, “भारत और बांग्लादेश दोनों के यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस 29 मई से फिर से शुरू हो जाएंगी.”

इस कदम का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है। एक जून को रेल भवन से भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्रियों द्वारा मिताली एक्सप्रेस को डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाने के बाद एनजेपी-ढाका मिताली एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू किए जाने की योजना है।

रेलवे अधिकारियों ने ये भी बताया कि मिताली एक्सप्रेस, भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली तीसरी ट्रेन सेवा, 1 जून को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए शुरू होने वाली है.  इन ट्रेनों में सफर के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है.

About News Room lko

Check Also

‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...